वाराणसी : पत्नी ने दी धमकी, मेरठ की तरह करेंगे हत्या, सहमे पति ने पुलिस से लगाई गुहार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना में रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने अपनी पत्नी साक्षी और साले रविराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित का आरोप है कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी है कि "मेरठ वाले मर्डर" की तर्ज पर उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसके अलावा, साक्षी और रविराज ने मिलकर उनकी पिटाई भी की और तीन दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने सिगरा थाना में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। 

 https://youtu.be/Y_wA9zrFjNQ

बिहार के गया जिले के तरारी गांव के मूल निवासी सुमित कुमार फिलहाल वाराणसी रेलवे लॉबी में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर तैनात हैं। वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ छित्तूपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। सुमित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने साक्षी और उसके भाई रविराज की बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी, जिसमें उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी।

 https://youtu.be/Y_wA9zrFjNQ

जब सुमित ने इस बारे में साक्षी से सवाल किया तो उसने खुलेआम कहा कि मेरठ वाले मर्डर जैसा हाल कर दिया जाएगा। इसके बाद रविराज को बुलाकर दोनों ने मिलकर सुमित की जमकर पिटाई की। सुमित का कहना है कि उनकी पत्नी उनकी हत्या कर खुद नौकरी हासिल करना चाहती है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सबूत के तौर पर सौंपी गई पेन ड्राइव की जांच की जा रही है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share this story