वाराणसी : डंपर की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति व पुत्र घायल, मृतका का मोबाइल लेकर भाग गया मदद करने आया आटो चालक
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के बाईपास हाइवे पर गुरुवार की शाम डंपर की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति व पुत्र घायल हो गए। घायलों को रामनगर स्थित शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के दौरान अमानवीय पहलू सामने आया। मदद करने पहुंचा आटो चालक मृतका का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुग़लचक निवासी द्वारिका अपनी पत्नी लक्ष्मी (30 वर्ष) और आठ वर्षीय बेटे वंश को लेकर स्कूटी से शाम पांच बजे वाराणसी स्थित महमूरगंज अपने ससुराल जा रहे थे। 30 अक्टूबर को लक्ष्मी के ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन था। इसका निमंत्रण देने वे ससुराल जा रहे थे। स्कूटी जैसे ही हाइवे एप्रोच मार्ग पर पहुंची कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे लक्ष्मी सड़क पर गिर पड़ी। जबकि पति और पुत्र दूसरी ओर गिरे। डंपर की चपेट में आने से लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायल पति और पुत्र को इलाज के लिए शास्त्री अस्पताल लाया गया। घटना का अमानवीय पहलू यह रहा कि डम्फर पकड़ने के लिए मदद करने की बात कह कर एक ऑटो वाला मृतका का मोबाइल लेकर भाग निकला। कुछ लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। हादसे के बाद डंपर चालक भी भाग गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।