Varanasi Weather : वाराणसी में बारिश का यलो अलर्ट, जानिये कब बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत

वाराणसी। जून की तपिश बेहाल कर रही है। तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर है। वहीं लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसा रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार के बाद मौसम बदलने और बारिश का अनुमान है। 14 जून तक मौसम हल्की बूंदाबांदी और बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सूखा मौसम होने की वजह से गर्मी का प्रकोप बेहद असहनीय हो गया है। 12 जून के बाद मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
दरअसल, अत्यधिक गर्मी की वजह से हवा में नमी की मात्रा काफी कम हो गई है। इससे बारिश की परिस्थितियां विकसित नहीं हो पा रही हैं। आसमान में बादल उमड़ने के बावजूद बारिश नहीं हो पा रही है। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो अगले एक-दो दिनों में बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।