Varanasi Weather : वाराणसी में लू का यलो अलर्ट, तीखी धूप और गर्मी ने किया बेहाल, जानिये कल बदलेगा मौसम 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जून में धूप और गर्मी सितम ढा रही है। सोमवार को तीखी धूप और भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया। तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को वाराणसी में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 

summer

सोमवार को दिन और रात के वक्त गर्म हवाएं चलीं। इससे न दिन में राहत मिली और न ही रात में चैन। तापमान औसत से लगभग 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही बनारस पूर्वांचल का सबसे गर्म शहर बन गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.09 डिग्री नीचे 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

summer

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 11 जून से पूर्वी यूपी में मौसम बदल सकता है। कुछ जिलों में बूंदाबांदी औऱ बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। वैसे मानसून को लेकर अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

Share this story