Varanasi Weather : अभी भी एक्टिव है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, चढ़ रहा पारा, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। मंगलवार को सुबह से धूप खिली रही। वहीं बादलों की आवाजाही थोड़ी कम रही। इससे तापमान में वृद्धि हुई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-चार दिन में मौसम फिर करवट ले सकता है। वहीं हल्की बूंदाबादी के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी एक्टिव है। इसके चलते दो दिन पहले हवा की रफ्तार तेज रही। सोमवार से हवा की रफ्तार थोड़ी कम हुई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मंगलवार को भी हवा की रफ्तार धीमी है। इससे ठंड का एहसास थोड़ा कम है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम परिवर्तित हो सकता है। अगले एक-दो दिनों में बूंदाबादी और बारिश के आसार हैं। इससे मुश्किलें बढ़ेंगी। वहीं फसलों को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।