Varanasi Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते यूपी में मौसम बदलेगा। इसके प्रभाव के चलते बारिश के आसार हैं। 22 जनवरी से पश्चिमी य़ूपी में बारिश शुरू हो सकती है। वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा।
पिछले कई दिनों से आसमान साफ था और सुबह से ही चटख धूप खिल रही थी। हालांकि सोमवार की रात से मौसम ने करवट ली और बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे धूप हल्की हो गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इनके प्रभाव के चलते 22 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा। आसमान में बादल छाएंगे और बारिश के आसार हैं।
बारिश का दौर पहले वेस्ट य़ूपी में शुरू होगा, जो फैलते हुए वाराणसी और पूर्वांचल तक पहुंच जाएगा। मौसम में बदलाव से न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान औसत से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

