Varanasi Weather : बारिश के बाद वाराणसी में मौसम सुहावना, 10 डिग्री नीचे आया पारा, आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार
वाराणसी। मौसम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को वाराणसी में आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। कई बार बारिश के चलते तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में वाराणसी में भारी बारिश के आसार हैं।
मानसून की दस्तक के बाद मौसम बदला और कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि बीच में ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसकने से बारिश का दौर थम गया और तीखी धूप व उमस लोगों के परेशान करने लगी। गुरुवार से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और कई बार बारिश हुई।

बारिश के चलते वाराणसी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में अगले पांच-छह दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान भारी बारिश के भी आसार हैं।

