Varanasi Weather: वाराणसी में बदलेगा मौसम का मिजाज, आसमान में छाएंगे काले बादल, बारिश और हवाओं के कारण गर्मी से मिलेगी राहत
वाराणसी। उमस और गर्मी से जूझ रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बनारस और आस-पास के जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार से आसमान में काले बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहावना होने का अनुमान है। इस दौरान हल्की बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी।
इस बीच गुरुवार को हवाओं की गति और भी तेज हो सकती है, अनुमान है कि यह लगभग दोगुनी हो जाएगी, जिससे उमस भरी गर्मी से और अधिक राहत मिलने की उम्मीद है। इस बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान है, जो बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस चक्रवाती तूफान के असर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जो अगले दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है। अलग-अलग जगहों पर बारिश का सिलसिला देखा जाएगा, जिससे मौसम में ठंडक आएगी।
इससे पहले मंगलवार को वाराणसी में दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश और तेज हवाओं के कारण अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश में बड़ी बारिश लेकर आएगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी और मौसम फिर से ठंडा और सुहावना बन जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।