Varanasi Weather: वाराणसी में इस सप्ताह के अंत तक बदल सकता है मौसम, बारिश के भी आसार, बच्चों के लिए डॉक्टर्स ने दी सलाह
वाराणसी में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। लोगों को काफी बेसब्री से मौसम के बदलने का इंतज़ार है। हालात यह हो गए हैं कि लोग प्रचंड गर्मी में घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। बदलते मौसम से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा समस्या बच्चों में हो रही है।
43 डिग्री के पार होगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में सोमवार को अधिकतम तापमान 43°C को भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 1 मई को वाराणसी में काफी तेज स्पीड में लू यानी कि गर्म हवा बहेगी। ये हवा धूल की आंधी की तरह हो सकती है।
3 मई को बादल छाने के संकेत
वाराणसी में 3 मई को बादल छाने के संकेत मिले हैं। साथ ही हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि इस भीषण गर्मी की वजह से लोकल इफेक्ट से बादल बन सकते हैं।
महज 20% नमी में बारिश की उम्मीद नहीं
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इधर बीच इतनी तेज धूप और सूखी हवा बह रही है कि बारिश की कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती। इन दिनों वाराणसी और आसपास के जिलों की हवा में महज 15 से 20% ही नमी रह गई है। ऐसे में, बारिश की उम्मीद करना लॉजिकल नहीं। फिलहाल, बारिश की कंडीशन तैयार होने में वक्त लगेगा।
गर्मी से बच्चों के बचाव के लिए सावधानी ज़रूरी
बदलते मौसम से बच्चों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। नीमा के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ बाल चिकित्सक डॉ० ओ० पी० सिंह बताते हैं कि इस मौसम में छोटे बच्चों के लिए अभिभावक विशेष सतर्कता बरतें।
- बच्चों को धूप से आकर तुरंत पानी ना पिलाएं और ना ही स्वयं पिएं।
- पानी खूब पिलाएं, जिससे शरीर में पानी की कमी न होने पाए।
- अत्यधिक ठंडे ड्रिंक वगैरह से बच्चों को दूर रखें।
- संभव हो बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा करके पीने को दें।
- बच्चों का गर्मी में बाहर के खाने, जंक फ़ूड इत्यादि का सेवन बंद कराएं।
- किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वयं डॉक्टर बनने के बजाय नजदीकी चिकित्सक को दिखाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।