Varanasi Weather: वाराणसी में इस सप्ताह के अंत तक बदल सकता है मौसम, बारिश के भी आसार, बच्चों के लिए डॉक्टर्स ने दी सलाह

varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी में सोमवार सुबह से ही तल्ख धूप निकली हुई है। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बह रही है। सुबह 9 बजे तक वाराणसी का तापमान 36 °C दर्ज किया गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 43°C पर पहुंच गया था। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में हीट वेव का यलो अलर्ट भी जारी किया है। 

वाराणसी में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। लोगों को काफी बेसब्री से मौसम के बदलने का इंतज़ार है। हालात यह हो गए हैं कि लोग प्रचंड गर्मी में घर से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। बदलते मौसम से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा समस्या बच्चों में हो रही है। 

varanasi Weather

43 डिग्री के पार होगा पारा

मौसम विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में सोमवार को अधिकतम तापमान 43°C को भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 1 मई को वाराणसी में काफी तेज स्पीड में लू यानी कि गर्म हवा बहेगी। ये हवा धूल की आंधी की तरह हो सकती है।

varanasi Weather

3 मई को बादल छाने के संकेत

वाराणसी में 3 मई को बादल छाने के संकेत मिले हैं। साथ ही हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि इस भीषण गर्मी की वजह से लोकल इफेक्ट से बादल बन सकते हैं।

varanasi Weather

महज 20% नमी में बारिश की उम्मीद नहीं

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इधर बीच इतनी तेज धूप और सूखी हवा बह रही है कि बारिश की कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती। इन दिनों वाराणसी और आसपास के जिलों की हवा में महज 15 से 20% ही नमी रह गई है। ऐसे में, बारिश की उम्मीद करना लॉजिकल नहीं। फिलहाल, बारिश की कंडीशन तैयार होने में वक्त लगेगा।

varanasi Weather

गर्मी से बच्चों के बचाव के लिए सावधानी ज़रूरी

बदलते मौसम से बच्चों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। नीमा के प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ बाल चिकित्सक डॉ० ओ० पी० सिंह बताते हैं कि इस मौसम में छोटे बच्चों के लिए अभिभावक विशेष सतर्कता बरतें। 

varanasi Weather

- बच्चों को धूप से आकर तुरंत पानी ना पिलाएं और ना ही स्वयं पिएं।
- पानी खूब पिलाएं, जिससे शरीर में पानी की कमी न होने पाए। 
- अत्यधिक ठंडे ड्रिंक वगैरह से बच्चों को दूर रखें।
- संभव हो बच्चों को उबला हुआ पानी ठंडा करके पीने को दें।
- बच्चों का गर्मी में बाहर के खाने, जंक फ़ूड इत्यादि का सेवन बंद कराएं।
- किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वयं डॉक्टर बनने के बजाय नजदीकी चिकित्सक को दिखाएं। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story