Varanasi Weather : धूप ने बढ़ाया तापमान, बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, जानिये इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
Jul 15, 2025, 12:15 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। सोमवार को पूरे दिन तीखी धूप और बारिश न होने की वजह से वाराणसी का तापमान फिर 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
रविवार तक बारिश का दौर जारी रहा। रुक-रुककर दो दिनों तक झमाझम बारिश होती रही। हालांकि सोमवार को दिन में धूप रही। इसके चलते तापमान बढ़कर 35.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बनारस में अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट है। तेज हवा भी चल सकती है। पूर्वी तट पर बने डिप्रेशन के कारण बादल प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं। इससे प्रदेश में भारी वर्षा के आसार हैं।

