Varanasi Weather : बनारस में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी तेज धूप और लू झुलसा रही है तो कभी बदली के चलते तीखी धूप से राहत मिल रही, लेकिन उमस भरी गर्मी बढ़ जा रही है। मंगलवार को भी मौसम कुछ इसी तरह का रहा। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। वैसे मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून के आने तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।
सोमवार को वाराणसी में तीखी धूप और लू ने बेहाल किया। तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। ऐसे में वाराणसी बांदा के बाद यूपी का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। न्यूनतम तापमान भी 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान गर्म हवाएं भी चलीं। इससे उमस से तो थोड़ी राहत मिली, लेकिन तपिश से लोग बेहाल दिखे।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक साइक्लोन एक्टिव हुआ है। उसका असर यूपी पर भी पड़ रहा है। इससे पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। वाराणसी समेत 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, जून में गर्मी बढ़ेगी। तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। मानसून की दस्तक के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।