Varanasi Weather : वाराणसी में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, आज भी बारिश के आसार, जानिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वाराणसी। अगस्त के तीसरे सप्ताह से मौसम बदल गया है। रविवार को भी वाराणसी में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी धूप को कभी बदली छाई रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को भी बारिश हो सकती है। अगले सप्ताह भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
शनिवार को वाराणसी के कुछ इलाकों में बारिश हुई। नमीयुक्त हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून इस समय सक्रिय है। ऐसे में बारिश का दौर अगले कुछ दिनों जारी रह सकता है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अगले सप्ताह भी बारिश जारी रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।