Varanasi Weather: वाराणसी में मौसम साफ, तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया है कोहरे का अलर्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौसम साफ होने के साथ ही वाराणसी में पारा चढ़ने लगा है। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 

123

रविवार को मकर संक्रांति के दिन वाराणसी में चटख धूप खिली रही। अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन खिली धूप और साफ मौसम के कारण सुबह से ही वातावरण में गर्माहट महसूस की गई। हालांकि सुबह के समय हल्की ठंड बनी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई।

123

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि इसके साथ ही सुबह-शाम हल्की ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।

123

Share this story