Varanasi Weather : वाराणसी में मौसम साफ, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवा करा सकती है बारिश, जानिये अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम 

weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी बारिश-बदली तो कभी धूप और गर्मी सता रही है। शनिवार को वाराणसी में मौसम साफ है। हल्की धूप खिली है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश के कम आसार हैं। वैसे बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवा बरसात करा सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल मौसम ऐसा रही रहेगा। 

rain

अगस्त के आखिरी दिनों में मानसून यूपी में कमजोर पड़ने लगा। सितंबर में भी अभी तक वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश नहीं हुई। दो दिन पहले हल्की बारिश हुई थी। उससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन धूप के साथ फिर तापमान बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं बारिश करा सकती हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सितंबर के शुरूआती दिनों में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई। यदि अगले 10-15 दिनों तक ऐसा ही रहा तो सितंबर माह का बारिश का कोटा पूरा होना मुश्किल है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story