Varanasi Weather : वाराणसी में बदला मौसम, झमाझम बारिश ने गर्मी और तपिश से दिलाई राहत, जानिये आगे के मौसम का हाल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शुक्रवार को वाराणसी समेत आसपास के इलाके में अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और तपिश से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 6 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 24 मई यानी शनिवार को भी वाराणसी और आसपास के इलाकों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। 

vns

मौसम विभाग की पहले से जारी चेतावनी के मुताबिक, 21 से 23 मई के बीच गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी, जो सटीक साबित हुई। वहीं, 24 मई से और अधिक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। बीएचयू के भूभौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चल रही पुरवा हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आया है। इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ी है। 

vns

मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रात 10 बजे तक गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हवा में नमी की मात्रा 60 प्रतिशत रही और हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बारिश के दौरान भी लोग अपने कार्यों के लिए आते-जाते दिखाई दिए, लेकिन अधिकांश ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है।

तस्वीरें .... 

vns

नले

मनलस

नले

नले

नले

Share this story