Varanasi Weather: वाराणसी में बदल गया मौसम, काले बादलों से दिन में छाया अंधेरा, मौसम विभाग का अनुमान – 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
वाराणसी। महादेव के शहर में गुरुवार की सुबह से मौसम सुहाना बना रहा। यूपी के वाराणसी में मौसम पूरी तरह बदल चुका है। बुधवार को बारिश के बाद तापमान के गिरावट आई है और गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। दोपहर दो बजे के बाद बादल और भी घना होना शुरू हो गए। लगभग ढाई बजे से तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा आरंभ हुई जो रुक-रुक कर हो रही हैं। इस बीच वर्षा का वेग कम-अधिक होता रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसलों को संजीवनी मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। वाराणसी के आसमान में सुबह से ही काले बादलों ने डेरा डाल रखा है। इसके साथ ही 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। आईएमडी के अनुसार वाराणसी में आज से 2 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है। बुधवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के कारण अब यूपी का मौसम बदला है। जिससे वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
अगले 48 घंटे तक बारिश का ये दौर जारी रहेगा। वही बात करें लोगों की तो लोग बारिश से बचने के लिए छाता लेकर बारिश में निकले हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राएं भी छाता का सहारा लेकर अपने गंतव्य को जाते दिख रहे हैं। बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।