Varanasi Weather: रिमझिम फुहारों से मौसम हुआ सुहावना, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात की आशंका
वाराणसी। शहर में लगातार रिमझिम फुहारों और नम हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को यह 32.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वांचल में भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, जिसमें बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। BHU के प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, अगले दो दिन तक रिमझिम बारिश जारी रहने के आसार हैं और इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
अगले तीन दिनों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 से 18 सितंबर तक पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बादलों की गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है।
कई जिलों में वज्रपात की आशंका
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और वाराणसी सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी है। संबंधित जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।