Varanasi Weather : कमजोर पड़ा मानसून, धूप और गर्मी ने किया परेशान, जानिये आने वाले दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
वाराणसी। सितंबर में यूपी में मानसून कमजोर पड़ गया है। मासून दक्षिण भारत की तरफ चला गया है। इसके चलते यूपी समेत पूर्वांचल के जिलों में बारिश नहीं हो रही है। वहीं तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बाद अच्छी बारिश हो सकती है।
अगस्त में मानसून मेहरबान रहा। वाराणसी और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि अगस्त के आखिरी दिनों और सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून कमजोर पड़ गया है। तेज गति से हवा चल रही है। बादलों की आवाजाही भी लगी है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इससे लोग गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी वाराणसी समेत यूपी ग्रीन जोन में है। यानी बारिश के आसार नहीं हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यूपी में मानसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। मानसून दक्षिण भारत की तरफ चला गया है। तेज गति से चलने वाली हवा उसी इलाके में बारिश करा रही है। इसके खत्म होने के बाद यूपी में बारिश हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।