Varanasi Weather: देश के गर्म स्थानों में वाराणसी सातवें स्थान पर, अभी 4-5 दिनों तक झुलसाएगी गर्मी

Varanasi Weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में चल रही भीषण गर्मी से फिलहाल किसी को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। गुरुवार को दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता गया. सुबह सात बजते बजते लोगों के पसीने छूटने लगे। सुबह से ही तीखी धूप निकल आई जिसका सामना करना लोगों को मुश्किल हो रहा था। 

Varanasi Weather

एक ओर जहां सड़कों पर भीषण गर्मी के चलते सन्नाटा छाया रहा। वहीं घाटों पर भी स्नानार्थी नहीं दिखे। सुबह होते ही घाटों पर धीरे धीरे भीड़ कम हो गई थी। बनारस समेत पूरे उत्तर भारत में हीट वेव का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को पारा एक बार फिर 46 के पार चला गया। पूरे देश में वाराणसी सातवां सबसे गर्म शहर रहा। प्रचंड धूप मानों अंगारे बरसा रही थी, दिन दहक उठा, दिशाएं धधकती रहीं, धरा तवे सी तपती रही। गर्म पछुआ हवा चमड़ी झुलसा रही थी। दिन में 12 से लेकर शाम के चार बजे तक सड़कों पर यातायात अत्यंत कम रहा। 

Varanasi Weather

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि काफी तीव्र एवं मजबूत पछुआ हवा का प्रवाह अभी चार-पांच दिनों तक ऐसे ही बना रह सकता है। मौसम की गर्मी और ज्वलंत पछुआ से वातावरण की नमी सूखकर 14 प्रतिशत तक आ गई है। सूर्योदय के साथ ही चटख धूप आंखें चौंधिया रही थी। सूरज उगने के साथ ही वातावरण दहकने लगा था। दोपहर के दो बजते-बजते पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस की ऊंचाई पर पहुंच गया जो सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

weather

इस प्रतिकूल मौसम में पंखे, कूलर सब फेल साबित हो रहे हैं। ऐसे में लू से पीड़ित कई मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने अभी 16 जून तक ऐसे ही पारा 46 के पार रहने और हीट वेव चलने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की गाड़ी अभी बंग्लादेश व बिहार की सीमा पर किशनगंज के उस पार अटकी हुई है। इसके आगे बढ़ने पर ही कुछ परिवर्तन संभव है। वैसे यह संभावना है कि इस बार मानसून समय से संभीवत 20 जून तक इधर पहुंच जाए। यदि मानसून एक-दो दिन में आगे बढ़ा तो इसके पूर्व प्री-मानसून का प्रभाव 17 जून से दिख सकता है।

Varanasi Weather
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story