Varanasi Weather : गर्मी का कहर, देश में सबसे गर्म रहा बनारस, जानिये कब होगी बारिश
वाराणसी। इस समय भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। रविवार को 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ वाराणसी देश का सबसे गर्म शहर रहा। तेज धूप, लू और उमस ने लोग परेशान रहे। दिन तो दिन रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दो दिनों में मौसम में परिवर्तन और बारिश के आसार हैं।

पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। दिनभर तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है, जबकि रात में भी उमस से कोई खास राहत नहीं मिल रही है।
रविवार को सुबह से ही आसमान साफ और धूप बेहद तीव्र रही। दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे सारनाथ इलाके में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद जगी, लेकिन यह राहत कुछ ही मिनटों तक सीमित रही। दो से चार मिनट की हल्की बारिश के बाद मौसम फिर से गर्म हो गया। सिंधौरा, चौबेपुर, राजातालाब समेत शहरी इलाकों में भी कुछ देर के लिए हवा चली, लेकिन उसका कोई खास असर तापमान पर नहीं पड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस सप्ताह मौसम में बदलाव के संकेत हैं। अगले दो दिन के भीतर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल, काशीवासियों को गर्मी से निजात के लिए मौसम के करवट बदलने का इंतजार है।

