Varanasi Weather : पूर्वांचल में बनारस सबसे गर्म, रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, जानिये क्या है मौसम विभाग का अलर्ट 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मई के आखिरी दिनों में गर्मी चरम पर है। आसमान से आग बरस रही है। पूर्वांचल में बनारस सबसे अधिक तप रहा है। यहां का तापमान सोमवार को 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, आसपास के जिलों में भी धूप व गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। 

weather

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बना है। हालांकि इसका असर पश्चिमी बिहार और यूपी तक बहुत कम है। ऐसे में इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही। पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है। ऐसे में लोगों का पूरा समय पसीना पोंछते ही बीत रहा है। 

Varanasi Weather

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह गर्मी से राहत के आसार नहीं है। तापमान और बढ़ सकता है। वहीं लू का भी प्रकोप देखने को मिलेगा। दरअसल, नौतपा में सूरज की किरणें धरती पर सीधी पढ़ने की वजह से गर्मी बढ़ी है। मानों आसमान से आग बरस रही हो। इसकी वजह से दिन 11 बजे तक सड़कें सूनी हो जा रहीं। वहीं हमेशा गुलजार रहने वाले घाटों पर भी सन्नाटा दिख रहा।

weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story