Varanasi Weather : वाराणसी में दो दिन और आंधी-बारिश का अलर्ट, फिर गर्मी दिखाएगी रंग, मौसम विभाग का अलर्ट

वाराणसी। इस समय दिन में धूप के चलते लोगों को थोड़ी तपिश भले ही महसूस हो रही हो, लेकिन रातें ठंडी हो रही हैं। इससे राहत है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद मौसम साफ होगा और तापमान बढ़ेगा। पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं गर्म हवाएं भी झुलसाएगी।
बुधवार को दिन में तीखी धूप रही। इससे तापमान बढ़कर 39 डिग्री के पार पहुंच गया। इसका असर रहा कि दिन में सड़कों और घाटों पर सन्नाटा पसरने लगा। वहीं रात में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट औसत से नीचे 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग की ओर से दो दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा के साथ कई इलाकों में बरसात हो सकती है। दो दिनों के बाद वाराणसी में मौसम साफ होगा। इसके बाद गर्मी बढ़ने के आसार हैं।