Varanasi Weather : वाराणसी में दो दिनों की धूप ने बढ़ाई गर्मी और उमस, भारी बारिश के आसार, जानिये आगे के मौसम का हाल 

Rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दो दिनों की तीखी धूप के चलते गर्मी और उमस फिर परेशान करने लगी है। मौसम विभाग ने एक सितंबर को वाराणसी में भारी बारिश के आसार जताए हैं। शनिवार को भी हल्की बूंदाबादी हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबादी या हल्की बारिश हो सकती है। 

rain

सप्ताह के शुरूआत में कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे तापमान गिरकर औसत से नीचे चला गया था। हालांकि शुक्रवार से धूप खिल रही है। वहीं शनिवार को सुबह से ही धूप का आलम है। इससे गर्मी और उमस बरकरार है। रात में भी गर्मी का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक सितंबर को वाराणसी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं 6 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबादी का दौर जारी रह सकता है। 

rain

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को हल्की बूंदाबादी हो सकती है। वहीं एक सितंबर को तेज बारिश, दो को बारिश, तीन को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। इसी तरह पांच और 6 सितंबर को भी हल्की बरसात अथवा बूंदाबादी हो सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story