Varanasi Weather : वाराणसी में मूसलाधार बारिश, सड़कें हुईं पानी-पानी, तस्वीरों में दिखी परेशानी
वाराणसी। मानसून सीजन की पहली मूसलाधार बारिश सोमवार की शाम हुई। लगभग तीन घंटे में 60 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई। इससे बनारस की सड़कें लबालब हो गईं। सड़कों और गलियों में घुटने भर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

मानसून की दस्तक के बाद वाराणसी में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया था। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही थी। हालांकि बीच-बीच में तीखी धूप परेशान कर रही थी। इससे उमस और गर्मी का आलम था। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार था। सोमवार की शाम झमाझम बारिश हुई। करीब तीन घंटे तक तेज बारिश हुई। 60 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई।

तेज बारिश ने नगर निगम प्रशासन के नाले-नालियों की सफाई के दावों की पोल खोल दी। सड़कों और गलियों में घुटने भर पानी भर गया। ऐसे में वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। खासतौर से दो-पहिया वाहन चालकों को रात में पानी के बीच आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तस्वीरें ...











