Varanasi Weather : आने वाले दिनों में आंधी व बूंदाबादी के आसार, जानिये कब बदलेगा मौसम
वाराणसी। तल्ख धूप व हीट वेव से झुलस रहे काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले दिनों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने दो दिनों बाद आंधी व कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। वहीं हीट वेव से भी कुछ समय के लिए राहत मिलने के आसार हैं।
अप्रैल के दूसरे पखवारे से ही गर्मी चरम पर है। पारा 43 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। वहीं हीट वेव का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे लोगों को न दिन में राहत मिल रही और न ही रात में चैन। पिछले तीन-चार दिनों से झुलसा रहीं लू का असर बुधवार को थोड़ा कम रहा। इसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली। वहीं अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 41.8 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम बदल सकता है। तेज आंधी चलेगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।