Varanasi Weather : पश्चिमी विक्षोभ का खतरा अभी बरकरार, मार्च के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश
वाराणसी। इस समय मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। मंगलवार को सुबह से दोपहर तक अच्छी धूप खिलने के बाद आसमान में अचानक बादलों ने डेरा जमा लिया। वहीं गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बुधवार की सुबह से धूप खिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का खतरा अभी टला नहीं है। मार्च के पहले सप्ताह में मौसम फिर बिगड़ सकता है। इस दौरान हल्की से तेज बारिश के आसार हैं।
मंगलवार को हुई 2 मिलीमीटर से अधिक बरसात से तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री नीचे लुढ़ककर 25.2 डिग्री सेल्सिय़स पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। इससे रात के वक्त सर्दी बढ़ गई। वहीं सुबह भी ठंड का असर दिखा। बुधवार की सुबह से अच्छी धूप खिलने से दिन में तापमान बढ़ेगा और लोगों को ठंड से राहत के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है। इसकी वजह से मार्च के पहले सप्ताह में मौसम बदलेगा। इस दौरान हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे फसलों को खतरा बना हुआ है। बेमौसम बरसात से खासतौर से दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।