Varanasi Weather: वाराणसी में इस सप्ताह नहीं होगी बारिश, 2 डिग्री बढ़ेगा तापमान, पुरवईया बदल सकती है मौसम की चाल, मौसम विभाग का अनुमान

varanasi weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है। जिसके कारण मनुष्य, पशु, पक्षी गर्मी और उमस से परेशान और बेहाल है। इससे जिले में इस सप्ताह मानसून की सक्रियता कम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। 

varanasi weather

मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि देखी जा सकती है। शनिवार के दिन भी लोग धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। धूप रहने के कारण इन दिनों गर्मी से निजात मिलती नहीं नजर आ रही है। बीते सप्ताह से मौसम बदलने के कारण, बारिश भी नहीं हो रही है। बिजली गुल होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है, लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। इससे आवागमन में राहगीरों और स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी हुई। पूरवा हवा तो चल रही है परंतु लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रहा है। 

varanasi weather

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी नागपुर की तरफ ज्यादा बरसात हो रही है। अपने क्षेत्र में होनी चाहिए थी क्योंकि पूर्वी हवा चल रही है लेकिन बादल यहां पर बन नहीं रहे और बादल कहीं से आ भी नहीं रहे। ऐसे में बरसात की संभावनाएं कम है। धूप भी खिला हुआ है, तो उमस की संभावना है ज्यादा है। 

varanasi weather

आसमान साफ होने के कारण सूरज की रोशनी पूरी जमीन पर पड़ रही है। जिसके कारण लोग गर्मी और उम्मीद से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी ऐसी कोई बरसात होने की संभावना नजदीक में नहीं दिख रही है अगर बरसात होने की संभावना बनेगी तो कम से कम चार-पांच दिनों के बाद ही बन रही है। उन्होंने कहा कि हिमालय के क्षेत्र में थोड़ी बारिश है उन्होंने कहा कि हिमालय के क्षेत्र की बारिश का मैदानी क्षेत्र में कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है।

varanasi weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story