Varanasi Weather : कम होने लगा धूप का असर, रात में बढ़ी सिहरन, इस बार कड़ाके की ठंड, जानिये मौसम का पूर्वानुमान
वाराणसी। दिनोंदिन धूप का असर कम होने लगा है। वहीं रात में सिहरन बढ़ गई है। पिछले एक-दो दिनों से खासतौर से सुबह के वक्त ठंड का असर दिख रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने इस बार कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं। ला-नीना के असर के चलते पिछले सालों की तुलना में इस बार ठंड अधिक पड़ने की उम्मीद है।

दीपावली से पहले तक दिन में तेज धूप हो रही थी। इसकी वजह से तापमान में भी वृद्धि देखी गई, लेकिन गुरुवार से मौसम बदल रहा है। दिन में धूप का असर कम हो गया है। वहीं रात के वक्त सिहरन बढ़ गई है। खासतौर से सुबह के वक्त ठंड का असर दिख रहा है। ऐसे में लोगों को सिहरन महसूस हो रही है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस साल ला-नीना की स्थिति लगभग दो माह बाद बनी हैं। इसका असर सर्दी के सीजन में दिखेगा। पिछले सालों की तुलना में इस साल अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं। ठंडी हवा की वजह से तापमान में अधिक गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

