Varanasi Weather : वाराणसी में आज से बढ़ेगा तापमान, जानिये मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान
वाराणसी। पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वाराणसी से सटे चंदौली समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार की शाम हुई बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही तीखी धूप खिली। ऐसे में आज से तापमान में वृद्धि के आसार हैं। अगले एक-दो दिनों में तीखी धूप के साथ ही हीट वेव का दौर शुरू हो सकता है। लोगों को दोबारा भीषण गर्मी व तपिश का सामना करना पड़ सकता है।
मई के पहले पखवारे में गर्मी चरम पर रही, लेकिन दूसरे पखवारे में मौसम बदल गया। कई दिन नमीयुक्त तेज हवा के चलते तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को आसमान बादलों से घिरा रहा। वहीं चंदौली व वाराणसी के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे वाराणसी में भी गर्मी से लोगों को राहत मिली।
शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के इलाके में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शुक्रवार से मौसम बदल जाएगा। तीखी धूप होगी। इससे तापमान में वृद्धि होगी। वहीं हीट वेव का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।