Varanasi Weather: तीखी धूप से बढ़ने लगा तापमान, उमस ने किया परेशान, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी। दो दिनों की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी नरमी आई। लेकिन बावजूद इसके रविवार को तीखी धूप होने से हव की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो गयी। जिससे लोगों को एक बार फिर से उमस का सामना करना पड़ रहा है।
जहां शनिवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं रविवार को हल्की बारिश के बाद धूप निकल गयी। जिससे उमस हावी हो गयी। रविवार की शाम शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन वह भी उमस से राहत दिलाने में नाकाफी रही। सोमवार की सुबह् से ही उमस और गर्मी ने ने बेहाल कर दिया है।
शनिवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान कम होकर 30.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं रविवार को बारिश कम होने से यह बढ़कर 33.8 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 253 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की सुबह से शहर में धूप खिली हुई है। जिससे गर्मी और उमस दोनों के साथ हावी हैं।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो० मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। इस बीच तापमान में थोड़ी कमी आयेगी और उमस से निजात मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।