Varanasi Weather : बनारस में तापमान 41 डिग्री से ऊपर, गर्मी और उमस ने किया बेहाल, जानिये कब होगी बारिश

वाराणसी। जून के पहले दिन बनारस तवे की तरह तपा। तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। आसमान साफ होने की वजह से सुबह से शाम तक तीखी धूप ने बेहाल किया। गर्म हवा भी चलती रही। ऐसे में दोपहर में दो पहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने 20 जून तक वाराणसी में मानसून के एंट्री की संभावना जताई है।
बीते दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के बाद रविवार को मौसम ने रुख बदला और तापमान में तेज़ी से इज़ाफा हुआ। बनारस में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में बांदा के बाद दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और चिलचिलाती धूप ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। दोपहर में गर्म हवाएं चलने लगीं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उधर, रात को भी उमस ने लोगों को चैन नहीं लेने दिया। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखी। प्रदेश के टॉप तीन सबसे गर्म जिलों में बांदा 44 डिग्री सेल्सियस के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि वाराणसी 41.8 डिग्री के साथ दूसरे और गाजीपुर 41.5 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे नंबर पर रहा। वाराणसी और आसपास के इलाके में मानसून के आगमन की संभावित तिथि 20 जून बताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के दूसरे सप्ताह तक मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है।