Varanasi Weather : वाराणसी में 45 के करीब तापमान, आग बरसा रहा आसमान, जानिये बारिश को लेकर पूर्वानुमान 

summer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक बार फिर मौसम तल्ख हो गया है। आसमान से आग बरस रही है। तीखी धूप के चलते तापमान रविवार को 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। जिस तरह से धूप व गर्मी की स्थिति बनी है, उस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा कि तापमान इस सप्ताह 46 डिग्री को पार कर सकता है। ऐसे में एक बार फिर काशीवासियों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। 

summer

रविवार की सुबह से ही तीखी धूप खिल गई। दोपहर तक तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को झुलसाने लगे। इससे सड़कों और गंगा घाटों पर सन्नाटा पसर गया। लोग घरों में दुबकने को विवश हो गए। न्यूनतमा तापमान भी औसत से 2.4 डिग्री बढ़कर 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे रात में भी गर्मी से खास राहत नहीं मिली। 

summer

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सप्ताह के शुरूआत में मौसम के जैसे तेवर हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि इस सप्ताह तापमान 46 के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने भी हीट वेव के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। चुनाव के दौरान हीट वेव की चपेट में आने से काफी लोग बीमार पड़ गए थे। कई की जानें गईं, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

summer

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 20 जून तक मानसून पश्चिम बंगाल व बिहार के बीच में फंसा है। स्थिति अनुकूल रही तो पूर्वांचल में 20 जून तक एंट्री ले सकता है। वहीं यदि पुरवा हवा की स्थिति नहीं बनी और पछुआ का प्रभाव अधिक दिनों तक रहा तो मानसून लेट हो सकता है। ऐसे में लोगों को पूरे माह गर्मी झेलनी पड़ सकती है।

summer

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story