Varanasi Weather : धूप ने फिर किया बेहाल, 45 के करीब पहुंचा तापमान, लू का अलर्ट
वाराणसी। दो दिन बदली व नमीयुक्त हवा के बाद दो दिन की धूप ने बेहाल कर दिया। तापमान फिर बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने लू चलने के आसार जताए हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहे। वहीं नमीयुक्त हवा चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सोमवार से आसमान साफ है और तीखी धूप खिल रही है। मंगलवार को भी धूप खिली रही। इससे तापमान 44 डिग्री पहुंच गया। दोपहर में तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अधिकतम तापमान में 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 26.0 से 28.2 डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।