Varanasi Weather : हवा ने गिराया तापमान, 38 डिग्री पहुंचा पारा, तीन दिन बारिश के आसार
वाराणसी। हवा का रूख सोमवार की शाम से ही बदल गया है। तेज हवा के चलते तापमान में गिरावट आई है। सोमवार को दिन में तल्ख धूप व उमस के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, लेकिन शाम को हवा शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट आई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
रविवार को वाराणसी में गर्मी चरम पर थी। तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे लोग गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि सोमवार की शाम से ही तेज हवा शुरू हो गई। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आई। मंगलवार को पारा 38 डिग्री के आसपास रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार हैं।
मई के शुरूआत से ही मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। कभी तापमान 44 डिग्री पहुंच गया तो कभी 40 के नीचे लुढ़क गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन दिनों तक वाराणसी व आसपास के जिलों में बूंदाबादी के आसार हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।