Varanasi Weather : बूंदाबांदी और हवा के चलते गिरा तापमान, फिर बारिश के आसार, जानिये अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते वाराणसी में मौसम बदल गया है। दिन में धूप हो रही, लेकिन तल्खी उतनी अधिक नहीं है। वहीं बूंदाबांदी और हवा के चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को भी बारिश के आसार जताए हैं। रविवार से मौसम साफ होने और तापमान बढ़ने की उम्मीद है।
वाराणसी में पिछले दिनों 1.4 मिमी. बारिश हुई। हवा के साथ बारिश से तापमान नीचे आ गया। शुक्रवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा, जो सामान्य के बराबर है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री ऊपर 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को भी वाराणसी में बारिश का अनुमान जताया है। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 23 मार्च से मौसम साफ होगा। उसके बाद तीखी धूप और गर्मी परेशान करेगी। हीट वेव भी चल सकती है।