Varanasi weather : बारिश के बाद चार डिग्री नीचे आया तापमान, गर्मी और उमस से राहत, जानिये आगे के मौसम का हाल  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कई दिनों तक तीखी धूप और उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार को रुक-रुककर पूरे दिन बारिश होती रही। इसके चलते तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों ने अगले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताए हैं। 

rain

शुक्रवार से ही मौसम ने करवट ली। बादलों की सक्रियता बढने के साथ पुरवा हवा का भी असर रहा। शनिवार की सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो गया। पूरे दिन सावनी फुहार गिरती रही। इसका परिणाम यह रहा कि दो दिन पहले लोगों को बेचैन कर रही गर्मी का असर काफी कम हो गया। तापमान चार डिग्री नीचे गिरकर 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 

दिन भर बारिश के चलते गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों पर कीचड़ की स्थिति रही। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान बार-बार बिजली ट्रिपिंग से भी लोग परेशान दिखे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।

Share this story