Varanasi Weather : आसमान में बादलों की आवाजाही, तापमान 4.8 डिग्री कम, जानिये आगे के मौसम का हाल
May 1, 2025, 09:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। इस समय नमीयुक्त तेज हवा चल रही है। बादलों की आवाजाही भी जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है। वाराणसी में बुधवार को पारा औसत से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं। अभी दो-चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।
दिन में धूप निकल रही, लेकिन तेज हवा के चलते इसका असर कम हो रहा है। वहीं पिछले सप्ताह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे लोग गर्मी से परेशान हो गए थे। वहीं रविवार से मौसम ने करवट ली। नमीयुक्त हवा के साथ बादलों की सक्रियता ने तापमान गिरा दिया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हवा चलेगी। वहीं बादलों की सक्रियता भी रहेगी। बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

