Varanasi weather : वाराणसी में तापमान 40 के पार, शुरू में ही गर्मी करने लगी बेजार, जानिये मौसम विशेषज्ञों ने क्या जताए हैं आसार
वाराणसी। अप्रैल के शुरूआत में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गर्मी शुरूआत में ही तीखी धूप लोगों को बेहाल करने लगी है। इस समय गर्म हवाओं की रफ्तार धीमी है। इस वजह से थोड़ी राहत है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार जताए हैं। गर्मी और लू बेहाल करेगी।
मार्च के दूसरे पखवारे से ही धूप की तल्खी दिनोंदिन बढ़ने लगी। अप्रैल में धूप और गर्मी का प्रकोप और बढ़ने लगा है। शुक्रवार को वाराणसी का तापमान सुबह के वक्त 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहा। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस समय लू नहीं चल रही है। इसकी वजह से थोड़ी राहत है, लेकिन जब गर्म हवा और लू का दौर शुरू होगा तो धूप झुलसाएगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार सामान्य से अधिक तापमान रहने के आसार हैं। हालांकि मानसून सीजन में बारिश समय से शुरू होगी। आठ अप्रैल को मौसम बदल सकता है और हल्की बूंदाबादी हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।