Varanasi weather : मानसून ब्रेक की वजह से 37 के पार पहुंचा तापमान, गर्मी और उमस ने किया परेशान, इस दिन झमाझम बारिश
वाराणसी। मानसून एक बार फिर रूठ गया है। पिछले कई दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है। वहीं सुबह से लेकर शाम तक तीखी धूप बेहाल कर रही है। धूप के चलते उमस काफी बढ़ गई है। वहीं तापमान भी 37 डिग्री से पार पहुंच गया है। इससे लोग गर्मी और उमस से परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई को वाराणसी व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।
पिछले सप्ताह झमाझम बारिश हुई। अमूमन रोजाना बारिश का दौर जारी रहा। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बरसात हुई। खेती-किसानी के लिए भी मौसम अनुकूल रहा। वहीं गर्मी और उमस भी काबू में रही। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से मानसून की सक्रियता नहीं दिख रही है। आसमान से बादल भी हट गए। इससे सुबह से लेकर शाम तक तीखी धूप लोगों को बेहाल कर रही है। वहीं उमस ऐसी कि कूलर-पंखा के नीचे बैठने के बावजूद बदन का पसीना सूख नहीं रहा है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून के बादल इस समय महाराष्ट्र की तरफ खिसक गए हैं। इसकी वजह से बारिश थम गई है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में 21 जुलाई को हल्की बूंदाबादी और 22 जुलाई को झमाझम बारिश हो सकती है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।