Varanasi Weather : धूप ने दी ठंड से राहत, चढ़ने लगा पारा, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। कड़ाके की ठंड के बाद दो दिनों से खिल रही धूप से थोड़ी राहत दिलाई है। इससे दिन में गलन और ठंड का असर कम हुआ है। ऐसे में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। धूप के चलते तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से गिरकर 11.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
जनवरी में मौसम का बदलता मिजाज
जनवरी के शुरुआती आठ दिनों में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कभी धूप निकलने से ठंड में राहत मिल रही है, तो कभी बादल छाने के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। बुधवार को साफ मौसम और धीमी हवाओं ने लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दी। दिनभर निकली धूप ने जहां ठिठुरते लोगों को गर्मी का एहसास कराया, वहीं शाम को भी ठंड का असर कम महसूस हुआ।
घाटों पर बढ़ी रौनक
मंगलवार के बाद बुधवार को मौसम साफ होने से गंगा घाटों पर चहल-पहल बढ़ गई। स्थानीय लोग और पर्यटक धूप का आनंद लेने के लिए घाटों पर पहुंचे। घाटों पर बढ़ी गतिविधियों ने सर्द मौसम में एक बार फिर जीवन को गति दी। मौसम साफ होने का असर शहर की दैनिक गतिविधियों पर भी दिखा। लोग घरों से बाहर निकलकर अपने काम-काज और अन्य कार्यों में व्यस्त दिखे। ठंड में कमी आने से बच्चों और बुजुर्गों ने भी धूप का आनंद लिया। फिलहाल, मौसम के इस बदलाव ने वाराणसी के लोगों को ठंड के बीच राहत के कुछ पल दिए हैं। अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञ की राय
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल दो दिनों तक मौसम साफ और स्थिर रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद तापमान में फिर गिरावट हो सकती है। उनका कहना है कि मौसम में होने वाले बदलाव के कारण लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।