Varanasi Weather : तूफान का असर खत्म, मानसून एक्टिव, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। मंगलवार तक झमाझम बारिश के बाद मंगलवार से मौसम बदल गया। दिन में तीखी धूप से तापमान बढ़ गया। वहीं शाम को नम हवा चलने से थोड़ी राहत जरूर हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यागी तूफान का असर खत्म हो गया, लेकिन मानसून अभी भी एक्टिव है। ऐसे में बारिश के आसार बने हुए हैं।
यागी तूफान की वजह से वाराणसी समेत यूपी में पिछले सप्ताह रविवार से मौसम बदल गया। सोमवार की भोर से बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं मंगलवार तक रुक-रुककर बारिश होती रही। तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को सिहरन महसूस होने लगी। हालांकि बुधवार से तूफान का असर खत्म होते ही मौसम साफ हो गया और तीखी धूप ने तापमान बढ़ा दिया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यागी तूफान का असर समाप्त हो गया है। मानसून अभी भी एक्टिव है। इसके चलते बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।