Varanasi Weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते धुंध और कोहरा, दोपहर में धूप खिलने की उम्मीद, जानिये पांच दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। जनवरी की विदाई के साथ ही मौसम भी बदलाव की ओर है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार की सुबह वाराणसी में धुंध का असर रहा। इससे धूप काफी हल्की दिखी। हालांकि दोपहर में अच्छी धपू होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले4-5 दिनों तक ठंड और कोहरा का प्रकोप रहेगा। उसके बाद मौसम बदल जाएगा।
जनवरी में कड़ाके की ठंड और गलन के चलते लोग बेहाल रहे। 25 जनवरी के बाद से मौसम बदलाव की ओर है। धीऱे-धीरे ठंड में कमी आ रही है। वहीं गलन का असर भी अब खत्म हो रहा है। हालांकि अभी सुबह और रात की ठंड बरकरार है। दोपहर में धूप खिलने से लोगों को काफी राहत है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। उसके बाद मौसम बदल जाएगा। औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री से ऊपर और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।