Varanasi Weather : अप्रैल के दूसरे पखवारे में झुलसाने लगी धूप, तापमान 41 के पार, गर्मी और बढ़ने के आसार
वाराणसी। अप्रैल के दूसरे पखवारे में तीखी धूप और लू लोगों को झुलसाने लगी है। तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है। सुबह से ही तेज धूप लोगों को बेहाल कर दे रही है। लोग सुबह 10 बजे से ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं।
मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक और औसत से 1.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी औसत से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक 25.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इसी सप्ताह तापमान और बढ़ सकता है। फिलहाल गर्मी, तल्ख धूप और गर्म हवा से राहत के आसार नहीं है। इस साल गर्मी झुलसाएगी। राहत की बात यह है कि मानसून सीजन में समय से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।