Varanasi Weather : फिर झुलसाने लगी धूप और लू, तापमान 42 डिग्री, भीषण गर्मी के आसार
वाराणसी। शनिवार को सुबह से ही तीखी धूप खिली है। वहीं गर्म हवा भी चल रही है। चार दिन पहले मौसम खुशनुमा रहा, लेकिन जेठ की दस्तक के साथ तपिश बेहाल करने लगी है। मई की विदाई भीषण गर्मी के साथ होने के आसार हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।
गुरुवार तक मौसम ठीक था। खासतौर से रात के वक्त गर्मी से काफी राहत थी, लेकिन शुक्रवार से मौसम ने करवट ली। दिन में तीखी धूप ने झुलसाया। वहीं रात भी गर्म रही। इससे न लोगों को दिन में राहत थी और न ही रात को चैन मिला। वहीं शनिवार को सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवा ने झुलसाना शुरू कर दिया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का हाल ऐसा ही रह सकता है। तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं वार्म नाइट व हीट वेव का असर भी रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।