Varanasi Weather: बनारस में हुई राहत की बारिश, कहीं झमाझम तो कहीं बरसी रिमझिम फुहारें, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा होगा मौसम
वाराणसी। उमस से जूझ रहे लोगों के लिए मंगलवार का मौसम काफी राहत भरा रहा। काशी में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव दिखा। शाम को वाराणसी के कुछ इलाकों में तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई।
वाराणसी के पांडेयपुर, भोजूबीर, अर्दली बाजार, सिगरा, रथयात्रा, लहुराबीर, मैदागिन, राजघाट, पड़ाव, रामनगर, दुर्गाकुंड लंका समेत कई क्षेत्रों में बारिश की बूंदे गिरीं। वहीं दोपहर बाद से ही काशी में बादल छाए रहे। बारिश से पहले ही तेज हवाएं भी चली। मंगलवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली तो हवा में नमी भी रही। इस कारण कई दिनों से हो रही उमस और गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। बारिश होने से लोग छाता लेकर बारिश से बचते नजर आए तो वहीं कुछ लोग बारिश में भीगते हुए मौसम का आनंद लेते हुए नजर आए।
दोपहर में धूप भी अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम लग रही थी। इधर शाम को भी हवा चलती रही, इस कारण लोगों ने राहत महसूस की। वाराणसी में दो दिनों के बाद मंगलवार की शाम से तेज बारिश हो रही है। तापमान 4-5 डिग्री तक नीचे आ गया है। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है।
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से नम हवा आ रही है। मौसम बिल्कुल सुहावना बना हुआ है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय भूभौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, वाराणसी में दोनों साइड से तेज और नम हवा आ रही है। जिसके कारण दोनों टकराकर बारिश करा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।