Varanasi Weather: बनारस में हुई राहत की बारिश, कहीं झमाझम तो कहीं बरसी रिमझिम फुहारें, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा होगा मौसम

Varanasi Weathe
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उमस से जूझ रहे लोगों के लिए मंगलवार का मौसम काफी राहत भरा रहा। काशी में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव दिखा। शाम को वाराणसी के कुछ इलाकों में तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। 

Varanasi Weathe

वाराणसी के पांडेयपुर, भोजूबीर, अर्दली बाजार, सिगरा, रथयात्रा, लहुराबीर, मैदागिन, राजघाट, पड़ाव, रामनगर, दुर्गाकुंड लंका समेत कई क्षेत्रों में बारिश की बूंदे गिरीं। वहीं दोपहर बाद से ही काशी में बादल छाए रहे। बारिश से पहले ही तेज हवाएं भी चली। मंगलवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली तो हवा में नमी भी रही। इस कारण कई दिनों से हो रही उमस और गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। बारिश होने से लोग छाता लेकर बारिश से बचते नजर आए तो वहीं कुछ लोग बारिश में भीगते हुए मौसम का आनंद लेते हुए नजर आए।

Varanasi Weathe

दोपहर में धूप भी अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम लग रही थी। इधर शाम को भी हवा चलती रही, इस कारण लोगों ने राहत महसूस की। वाराणसी में दो दिनों के बाद मंगलवार की शाम से तेज बारिश हो रही है। तापमान 4-5 डिग्री तक नीचे आ गया है। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है। 

Varanasi Weathe

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से नम हवा आ रही है। मौसम बिल्कुल सुहावना बना हुआ है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय भूभौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, वाराणसी में दोनों साइड से तेज और नम हवा आ रही है। जिसके कारण दोनों टकराकर बारिश करा रही है।

Varanasi Weathe

Varanasi Weathe

Varanasi Weathe

Varanasi Weathe
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story