Varanasi Weather : दिन में धूप से राहत, रात में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल 

r
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कई दिनों की ठंड व धुंध के बाद शनिवार को सुबह धूप खिली। हालांकि रात का तापमान सामान्य से लगभग सात डिग्री नीचे होने की वजह से सुबह में भी गलन का दौर जारी रहा। इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में दिन में धूप ठंड से थोड़ी राहत दिलाएगी। हालांकि रात में पारा काफी लुढ़क जाएगा। वहीं कोहरा का प्रकोप भी बढ़ सकता है। 

 

पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड और गलन का दौर जारी था। दिन में धूप न खिलने की वजह से लोग ठंड से बेहाल हो गए। न घर के अंदर राहत मिल रही थी न ही बाहर। अलाव के सामने बैठकर भी लोग ठिठुरते नजर आए। शुक्रवार की सुबह धुंध का असर रहा लेकिन, दोपहर में धूप खिली। इससे थोड़ी राहत रही। वहीं शनिवार की सुबह से ही धूप निकली। इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। 

varanasi weather

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसम साफ होने के बाद दिन में धूप होगी। इससे दिन का तापमान बढ़ेगा लेकिन, रात में पारा काफी लुढ़क जाएगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अगले चार-पांच दिनों तक घना कोहरा हो सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story