Varanasi Weather : प्री मानसून की बारिश से राहत, 40 डिग्री के नीचे आया पारा, 25 के बाद पहुंचेगा मानसून
वाराणसी। प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। एक-दो दिन के अंतराल के बाद वाराणसी में बारिश हो रही है। इससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। 25 जून के बाद वाराणसी में मानसून आएगा। इसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
पिछले चार-पांच दिनों से मौसम ने करवट ली है। मानसून बिहार में धीऱे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका असर दिख रहा है। वाराणसी व आसपास के इलाके में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं हीट वेव का प्रकोप भी यूपी में समाप्त हो गया है। शनिवार को भी वाराणसी में बारिश हुई। इससे गर्मी से काफी राहत मिली। अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 25 जून तक मानसून वाराणसी पहुंच सकता है। इसके बाद अच्छी बारिश होगी। इस दौरान मानसून सीजन में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। वहीं मई और जून में भीषण गर्मी और तपिश झेल चुके लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।