Varanasi Weather : वाराणसी में हवा के साथ बारिश, मौसम खुशनुमा, गर्मी और उमस से राहत, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम 

rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौसम इस समय खुशनुमा है। हवा के साथ बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को दिन में धूप और उमस रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। शुक्रवार की सुबह भी वाराणसी में मौसम खुशनुमा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा। 

rain

इस सप्ताह सोमवार व मंगलवार को तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था। पंखे, कूलर के सामने बैठने पर भी राहत नहीं मिल रही थी। बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। आंधी और गरज-चमक के साथ वाराणसी में झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। हालांकि गुरुवार को सुबह धूप खिल जाने से उमस फिर बढ़ गई। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया, जो शुक्रवार की सुबह भी जारी रहा।

rain

आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन साथ ही तमाम तरह की दुश्वारियां भी लेकर आई। कई जगह पेड़ की डालियां टूटकर बिजली तारों पर गिर गईं। वहीं पैनल ब्लास्ट हो गए। इससे लगभग आधे शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई गई। बिजली विभाग फाल्ट को दुरूस्त कर आपूर्ति बहाल करने में जुटा रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

rain

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story