Varanasi Weather: बनारस में एक बार फिर गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
IMD ने वाराणसी समेत आसपास के जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। एक साथ कई पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदल गया है। वहीँ एक बार फिर से झमाझम बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में वाराणसी मंडल में तेज बारिश होनी की आशंका है। जिससे तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी में 4 जनवरी को कोल्ड डे होने के आसार हैं। शुक्रवार तक वाराणसी में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। बुधवार को जनपद में बारिश 1।3 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद मौसम में ठंड बढ़ गई। बुधवार को धूप तो खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ले लिया। बनारस में गुरुवार को भी बारिश का अनुमान है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह 8 बजे बनारस में तापमान 14 डिग्री और हवा 6 किमी की रफ़्तार से चल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।