Varanasi Weather : लौटता मानसून कराएगा बारिश, वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिये आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी। मानसून की विदाई का वक्त चल रहा है। लौटता हुआ मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश कराएगा। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते बारिश हो सकती है।
अक्टूबर में मानसून भारत से विदा हो जाता है। मानसून की विदाई का क्रम शुरू भी हो गया था। हालांकि इसी बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इससे आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव के चलते वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के विभिन्न जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप देखने को मिलेगा। दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।